टाटा सफारी और हरियर भारत में सबसे ज्यादा बेचीं जाने वाली SUVs में से एक है। टाटा की ये दोनों गाड़ियां अपनी बिल्ट क्वालिटी और लुक्स के लिए जानी जाती है। टाटा कंपनी ने हाल ही में Nexon का फेसलिफ्टेड मॉडल लॉन्च किया था और अब कंपनी अपनी इन दोनों गाड़ियों का फेसलिफ्टेड 2024 मॉडल जल्द ही लॉन्च करने की तैयारी कर रही है।
टाटा सफारी फेसलिफ्ट और हरियर फेसलिफ्ट को हाल ही में टेस्टिंग के दौरान कई बार देखा गया। और अब कंपनी ने इन दोनों SUVs के इंटीरियर और एक्सटेरियर की कुछ फोटोज को रीवील किया है। टाटा कंपनी इन दोनों SUVs का इलेक्ट्रिक वैरिएंट भी लॉन्च करने की तैयारी में है।
Latest post:
- What’s New on Netflix Canada This Week | October 27th, 2023
- What’s New on Netflix UK This Week | October 27th, 2023
2024 Tata Safari और Harrier facelift exterior
नयी हैर्रिएर और सफारी के एक्सटेरियर में भी बहुत सारे बदलाव किये गए है और इसका फ्रंट लुक Harrier EV से प्रेरित लगता है। इन दोनों नयी SUVs में नए लुक की ग्रिल दी गयी है जो दिखने में ज्यादा आकर्षित लगती है। इसमें आगे स्प्लिट LED हेडलैंप के साथ में LED लाइटिंग बार दिया गया है जो कार की चौड़ाई को कवर करता है।

2024 Safari और Harrier के बोनट का डिज़ाइन भी पहले से ज्यादा भड़कीला लगता है और इसमें नए डिज़ाइन के अलॉय व्हील्स, चौड़े एयर इन्टेक, और आकर्षित LED टेल लाइट दी गयी है। पीछे की टेल लाइट को एक पतली LED स्ट्रिप जोड़ती है जो दिखने में काफी अछि लगती है। 2024 Harrier facelift की टेल लाइट Z पैटर्न में दी गयी है
Harrier Facelift 2024 और Safari Facelift 2024 interior
टाटा मोटर्स द्वारा दिखाए गए टीज़र वीडियो में सफारी फेसलिफ्ट और हरियर फेसलिफ्ट के इंटीरियर को दिखाया गया है। नयी 2024 Harrier और Safari में 10.25 इंच का फुल डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, और नया four-spoke स्टीयरिंग व्हील जिसमे टाटा लोगो में लाइट दी गयी है जिससे वो ग्लो करता है दिया गया है। इसके डैशबोर्ड में एम्बिएंट लाइटिंग दी गयी है और साथ ही इसमें 12.3 का फ्लोटिंग टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया जिसमे वायरलेस एंड्राइड ऑटो और एप्पल कार प्ले का सपोर्ट मिलता है।
नयी सफारी और हर्रिएर फेसलिफ्ट में डैशबोर्ड का डिज़ाइन पहले के तरह ही दिया गया है सिर्फ फॉक्स वुडेन ट्रिम की जगह नया गिलास पैनल लगा दिया गया है जिससे वह दिखने में और अच्छा लगता है। इसके डैशबोर्ड में प्रीमियम लेदर फिनिश और नए तरीके के HVAC वेंट्स दिए गए है।

हॉल ही में टाटा कंपनी ने Nexon facelift और Nexon EV facelift में बहुत सरे अपडेट दिए थे जिसमे टच से चलने वाले क्लाइमेट कण्ट्रोल विथ टॉगल स्विच भी शामिल है। नयी Harrier facelift और Safari facelift में भी इसी तरह के फीचर्स दिए गए है और इसके सेण्टर कंसोल में नया रोटरी ड्राइव सेलेक्टर और नया गियर लीवर दिया गया है।
2024 सफारी फेसलिफ्ट और हैर्रिएर फेसलिफ्ट पॉवरट्रेन
नयी फेसलिफ्ट सफारी और हैर्रिएर में वही पुराना वाला 2.0L four-cylinder टर्बो डीजल इंजन मिलेगा जो 170 PS का पावर और 350 Nm का टार्क उत्पन्न करेगा। इस इंजन के साथ में 6 स्पीड मैन्युअल ट्रांसमिशन या 6 स्पीड टार्क कनवर्टर आटोमेटिक ट्रांसमिशन मिलेगा।
टाटा कंपनी अपनी नयी हैर्रिएर के साथ में नया DI पेट्रोल इंजन भी देने की तैयारी में है और साथ ही कंपनी Hairrier SUV का इलेक्ट्रिक वैरिएंट भी जल्द ही लॉन्च करेगी।