Bajaj ने भारत में लांच करी अपनी नयी बाइक Pulsar NS125 | जानिए क्या है इसके फीचर्स और कीमत

बजाज की पल्सर सीरीज भारत में काफी मशहूर है और इस बाइक के चाहने वालो की तादात भी बहुत ज्यादा है इसको ध्यान में रखते हुए बजाज ने अपनों नयी बाइक Pulsar NS125 को भारत में लांच कर दिया है।

Pulsar NS125 बजाज की NS series की तीसरी बाइक है और pulsar series की दसवीं बाइक है। यह बाइक भी Pulsar NS160 पर आधारित है और दिखने में भी यह एकदम pulsar NS160 जैसी है। 

Advertisement

Bajaj Pulsar NS125 का price कितना hai

कीमत की बात करे तो बजाज ने Pulsar NS125 की कीमत राखी है ₹93,690 (Ex-showroom).

Bajaj Pulsar NS125 का स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स:

Also see: 2021 Bajaj Pulsar 220F launched with some new features

Advertisement

इंजन स्पेसिफिकेशन्स की बात करे तो इसमें आता 124.4 सिंगल सिलिंडर एयर कूल्ड BS6 इंजन जो 12hp का पावर उत्पन्न करता है और 11Nm का टार्क उत्पन्न करता है। Pulsar NS125 में आपको 5 स्पीड गियरबॉक्स मिल जाता है।

Bajaj-Pulsar-NS125
Bajaj-Pulsar-NS125

Bajaj Pulsar NS125 सस्पेंशन और ब्रेक्स

बजाज पल्सर NS125 में आपको आगे की तरफ टेलीस्कोपिक सस्पेंशन मिलता है और पीछे की तरफ मोनोशॉक सस्पेंशन मिलता है। इसकी चेसिस perimeter फ्रेम पर बानी हुई है।

Pulsar NS125 में आपको आगे की तरफ 80/100-17 साइज का टायर मिलेगा और पीछे की तरफ 100/90-17 साइज का टायर मिलेगा। बाइक के दोनों ही टायर Tubeless होंगे और इसमें आपको Alloy wheels  देखने को मिलेंगे।

Advertisement

बात करते है ब्रेक्स की तो Bajaj Pulsar NS125 में आपको आगे तरफ 240mm की डिस्क ब्रेक मिलेगा और पीछे वाले टायर में आपको 130mm का ड्रम ब्रेक मिलेगा। बजाज ऑटो ने इस बाइक की कीमत को कम रखने के लिए इसमें पीछे डिस्क ब्रेक नहीं दिया है।


Follow us on


Facebook


Twitter


Instagram


Pinterest

Advertisement

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *