बजाज की पल्सर सीरीज भारत में काफी मशहूर है और इस बाइक के चाहने वालो की तादात भी बहुत ज्यादा है इसको ध्यान में रखते हुए बजाज ने अपनों नयी बाइक Pulsar NS125 को भारत में लांच कर दिया है।
Pulsar NS125 बजाज की NS series की तीसरी बाइक है और pulsar series की दसवीं बाइक है। यह बाइक भी Pulsar NS160 पर आधारित है और दिखने में भी यह एकदम pulsar NS160 जैसी है।
Bajaj Pulsar NS125 का price कितना hai
कीमत की बात करे तो बजाज ने Pulsar NS125 की कीमत राखी है ₹93,690 (Ex-showroom).
Bajaj Pulsar NS125 का स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स:
Also see: 2021 Bajaj Pulsar 220F launched with some new features
इंजन स्पेसिफिकेशन्स की बात करे तो इसमें आता 124.4 सिंगल सिलिंडर एयर कूल्ड BS6 इंजन जो 12hp का पावर उत्पन्न करता है और 11Nm का टार्क उत्पन्न करता है। Pulsar NS125 में आपको 5 स्पीड गियरबॉक्स मिल जाता है।

Bajaj Pulsar NS125 सस्पेंशन और ब्रेक्स
बजाज पल्सर NS125 में आपको आगे की तरफ टेलीस्कोपिक सस्पेंशन मिलता है और पीछे की तरफ मोनोशॉक सस्पेंशन मिलता है। इसकी चेसिस perimeter फ्रेम पर बानी हुई है।
Pulsar NS125 में आपको आगे की तरफ 80/100-17 साइज का टायर मिलेगा और पीछे की तरफ 100/90-17 साइज का टायर मिलेगा। बाइक के दोनों ही टायर Tubeless होंगे और इसमें आपको Alloy wheels देखने को मिलेंगे।
बात करते है ब्रेक्स की तो Bajaj Pulsar NS125 में आपको आगे तरफ 240mm की डिस्क ब्रेक मिलेगा और पीछे वाले टायर में आपको 130mm का ड्रम ब्रेक मिलेगा। बजाज ऑटो ने इस बाइक की कीमत को कम रखने के लिए इसमें पीछे डिस्क ब्रेक नहीं दिया है।